मुजफ्फरपुर के मीनापुर में बूढ़ी गंडक उफान पर, लोग खुद उजाड़ रहे अपना आशियाना

बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक के जलस्तर में बढ़ोतरी से लोगों के घरों में पानी का प्रवेश शुरू हो गया है। लोग अपने आशियाने को छोड़कर ऊंचे स्थान पर बांस-बल्ली लगाकर रहने को विवश हैं।

मुजफ्फरपुर की रघई पंचायत के मुखिया चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि सौ से अधिक घरों में पानी घुस गया है। दो दर्जन से अधिक लोग अपने आशियाने को छोड़कर ऊंचे स्थलों पर शरण ले रहे हैं। वहीं, हरशेर में पानी बढ़ने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मक्का, करेला समेत अन्य सब्जी की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

घोसौत में पानी बढ़ने से तेजी से कटाव हो रहा है। ग्रामीण शजमुल ने बताया कि कटाव काफी तेजी से हो रहा है। दरगाह में भी पानी घुस गया है। बताया जा रहा है कि कटाव निरोधी कार्य होने के बावजूद कटाव थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस कारण लोग अपने घरों को उजाड़ कर दूसरी जगह शरण लेने को मजबूर हैं।