युवक ने कार के अंदर खुद को मारी गोली, आनन फानन में पहुंचाया गया अस्पताल

बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के काजिन्दा टोल टैक्स के पास एक कार सवार युवक गाड़ी खड़ी कर खुद को गोली मार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

सूचना पर पहुंची मनियारी पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घायल की पहचान सिकंदरपुर निवासी आशुतोष शर्मा के रूप में हुई है, जो बेला फेज वन में एक कुरकुरे फैक्ट्री में कार्यरत है।

मनियारी पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मौके से खोखा और पिस्टल बरामद किये गये हैं। पुलिस की शुरुआती छानबीन में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। छानबीन में पता चला है कि पत्नी से वीडियो कॉल के दौरान गोली मारी है। युवक के ठीक होने के बाद पूछताछ में आगे खुलासा हो सकेगा।