पटनाः 25वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू यादव की वापसी

बिहार
Spread the love

पटना। अच्छी खबर यह है कि राष्ट्रीय जनता दल अब 25 साल का होने वाला है। राजद की तरफ से 5 जुलाई को स्थापना दिवस मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

खास बात यह है कि इस सिल्वर जुबली फंक्शन में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे। पिछले कई साल से जेल में होने की वजह से लालू राजद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे थे। इसी वजह से पिछले कई वर्षों से स्थापना दिवस साधारण तरीके से मनाया जा रहा था।

इस बार जेल से रिहा होने के बाद लालू प्रसाद आरजेडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बार स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी है। इस कार्यक्रम को लेकर राजद की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में एक बार फिर से लालू प्रसाद नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रवक्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और उसकी पूरी तैयारी के लिए दिशा निर्देश भी दिया था। अब उसकी तैयारियां भी दिखने लगी हैं।

लालू प्रसाद इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन भी वही करेंगे। कार्यक्रम में लालू कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित भी करेंगे। स्थापना दिवस के साथ-साथ लालू प्रसाद का संबोधन को सुनने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं, क्योंकि लालू का कुछ अंदाज ही अलग है लोग लालू को सुनना चाहते हैं।

हालांकि स्थापना दिवस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव अपने संबोधन में कुछ संदेश भी दे सकते हैं। लालू प्रसाद यादव राजद के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं, अब यह पोस्टर के जरिए दिखने भी लगा है।