रांची। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष और सदस्य से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष ने अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान और सदस्य अनंत नायक से मुलाकात कर रूपा तिर्की हत्याकांड से संबंधित दस्तावेज और फोटो ग्राफ सौंपे। हत्याकांड से जुड़ी जानकारी दी। कहा कि झारखंड सरकार कैसे रूपा तिर्की हत्याकांड को आत्महत्या बता रही है l
आरती ने कहा कि झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन शुरू से ही इसे आत्महत्या करार देने में लगी है। रूपा के परिजनों की सहमति के बगैर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के साहेबगंज में होने के बाबजूद उनकी जानकारी के बगैर रूपा के शव को रांची रवाना कर दिया l रूपा के शव में लगे चोट और शव की स्थिति देख परिजन और झारखंडी समाज ने इसे हत्या कहा।
जब इसकी सीबीआई जांच की मांग की, तब पुलिस ने पहले परिजनों को लालच दिया। परिजन झुके नहीं तो पिता को ही अप्राथमिक अभियुक्त बना दिया l यह इसलिए किया क्यूंकि इस हत्याकांड में मुख्यमंत्री के दाहिने हाथ और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव का नाम आ रहा है l
आरती कुजूर ने हत्याकांड से जुड़ी तमाम बातों से आयोग को अवगत कराया l साथ ही झारखंड सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। आयोग से रूपा तिर्की हत्याकांड की त्वरित जाँच कर परिजनों को न्याय देने की गुहार लगाई।