
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। डॉक्टर डे पर मारवाड़ी युवा मंच और महिला एकता शाखा ने एक जुलाई को जिले के वरीय चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस दौरान डॉ एलिन, डॉ गणेश प्रसाद, डॉ पुष्पा, डॉ सपना, सिस्टर सरिता देवी आदि को पुष्पगुच्छ एवं गिफ्ट दिया गया।
कोरोना काल में मरीजों की सेवा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले डॉक्टरों के प्रति 2 मिनट का मौन रखा गया। आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गयी।
महिला एकता शाखा की अध्यक्ष दीपा पोद्दार और अन्य पदधारियों ने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप हैं। इस कोरोना महामारी में डॉक्टरों ने अपनी अहम् भूमिका निभाई है। मरीजों की जानें बचाई है। लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि डॉक्टर हर क्षण अपनी तरफ ध्यान नहीं देते हुए दिन रात औरों की सेवा में लगे रहते हैं।
डॉ एलिन एवं डॉ गणेश प्रसाद ने कहा कि मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने अपने घरों से निकलकर डॉक्टरों का सम्मान किया। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच महिला एकता शाखा की अध्यक्ष दीपा पोद्दार, उपाध्यक्ष अंजलि सर्राफ, उपाध्यक्ष शिल्पी पोद्दार, उपाध्यक्ष आकांक्षा सर्राफ, सचिव नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीणा बंका, सह सचिव मंजू मोदी, श्वेता मित्तल, संगीता मित्तल भी मौजूद थीं।