
सिवान। छोटी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अहसास गुरुवार को सिवान के गुठनी चौराहे पर हुआ।
दरअसल गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी चौराहे पर गुरुवार की दोपहर एक कार बेकाबू हो गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। कार ने करीब दर्जनभर लोगों को कुचल दिया। कार एक दुकान से टकराकर रूक गई। जानकारी के मुताबिक गुठनी के सर्विस सेंटर में धुलाई के बाद किसी की कार खड़ी थी। करीब 11 बजे दिन में एक लड़का कार में घुस गया। उसने किसी तरह उसे स्टार्ट कर दिया।
इसके बाद कार बेकाबू होकर गुठनी सेलौर रोड में नहर के पास से गुठनी चौराहे तक लोगों को रौंदती हुई एक दुकान से टकराकर बंद हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी में पहुंचाया। कुछ घायलोंं की नाजुक स्थिति देखकर उन्हें सिवान और गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर थाने ले आयी। बताया जाता है कि कार में बैठा बच्चा गैरेज संचालक का ही 12 वर्षीय पुत्र है।