गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में एक सप्ताह के भीतर माओवादियों के नापाक मंसूबे पर दूसरी बार पानी फेरने में पुलिस को सफलता मिली है।
गुरुवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले सुरक्षा बलों के जवानों ने मधुबन थाना क्षेत्र के करमगड्डा और टेसांफूली के बीच सड़क किनारे झाड़ियों से चार केन बरामद किये। इस दौरान बम डिफ्यूज टीम ने चारों केन बमों को जंगल में सुनसान इलाका देख डिफ्यूज कर दिया। चारों बम के एक साथ डिफ्यूज होने की आवाज ने आसपास के इलाके को भी दहला दिया।
बता दें कि वक्त पर एएसपी को मिली गुप्त सूचना पर सर्च ऑपरेशन टीम को यह सफलता मिली नहीं, तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। क्योंकि माओवादियों ने काफी प्लानिंग कर झाड़ियों के भीतर 20-20 किलो के चारों केन बमों को कुछ दूरी पर छिपा कर रखा था।
यही नहीं, चारों केन बम सक्रिय मोड में थे, जिन्हें बड़ी सावधानी के साथ सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज किया। पुलिस को यह सफलता दोपहर करीब दो बजे उस वक्त मिली, जब एएसपी गुलशन तिर्की के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान इसी इलाके में माओवादियों की तलाश में निकले थे।