रांची। सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए सीएमपीडीआई और सीसीएल मिलकर काम करेंगे। इसके लेकर दोनों कंपनियों के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (एमओए) पर 1 जुलाई को हस्ताक्षर किए गए। सीएमपीडीआई की ओर से महाप्रबंधक (ईएंडएम) एके सिंह और सीसीएल की ओर से महाप्रबंधक (ईएंडएम) वीके सिंह ने हस्ताक्षर किए।
यह मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट सीआईएल को नेट जीरो एनर्जी कंपनी बनने की दिशा में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा। सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी/ईएस) एसके गोमास्ता और क्षेत्रीय संस्थान-3 के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार की उपस्थिति में यह मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट सम्पन्न हुआ। यह जानकारी विभागाध्यक्ष (टीएस/पीआर) संजय कुमार दुबे ने दी।