आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मंगलवार तड़के इस हादसे में यहां पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोग घायल भी हो गए।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब एक्सप्रेसवे पर खड़ी एक बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक के चालक और परिचालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोग घायल हुए दो जिनमें दो की हालत गंभीर है। खबर के मुताबिक, भीषण सड़क हादसा एक्सप्रेसवे पर पिलर नंबर 62 थाना नगला खंगार इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि बस आगरा से बिहार जा रही थी।
घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज इटावा में भर्ती किया गया है। सभी मृतकों के शवों को फिरोजाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम गृह में लाया गया है।