अवनीश कुमार
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। जमीन का बैनामा हो जाने के सदमे में बुजुर्ग की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजन और दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शव रखकर जमकर हंगामा किया। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने और बैनामा निरस्त कराने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पूरे दिन कलेक्ट्रेट में गहमा-गहमी का माहौल रहा।
थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव सितौली के मजरा पकड़िया निवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि गांव की रामपोथी पत्नी द्रगपाल सिंह से करीब छह बीघा जमीन गांव के अजय अग्निहोत्री, विजय अग्निहोत्री पुत्रगण कमलेश अग्निहोत्री ने बुजुर्ग को मोदी सरकार की तरफ से आवास मिलने का झांसा देकर बैनामा करा लिया। कहा कि आवास के लिए पैसा उनके खाते में आ जाएगा।
करीब दो माह बाद जब बुजुर्ग द्रगपाल सिंह ने दिल्ली से वापस आये अपने बेटे को पूरी दास्तान बताई, तब बेटे ने जानकारी लेनी शुरू की। उसने मामले की तहकीकात की तो पता चला कि उसके खेत का बैनामा हो चुका है। जैसे ही यह बात परिजनों को पता चली तो बुजुर्ग द्रगपाल सदमा नहीं झेल सके। उन्हें हृदयाघात हो गया। इससे उनकी मौत हो गयी।