पटना। बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं। इनके दिल से कानून का डर निकल गया है। यहां हर दिन चोरी-डकैती, रेप और मर्डर की घटनाएं घट रही हैं। इससे आम लोग बेहद परेशान और नाराज हैं।
पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में सेंधमारी कर एक साथ तीन मकानों को निशाना बनाया गया है। चोरों ने जेवरात समेत नगद रुपये की चोरी की है। चोरों की सारी करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन की संख्या में नकाबपोश चोरों ने लॉक कटर से मकानों का ताला तोड़कर कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार जिस वक्त चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था।
चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।