सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोट को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है।
वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 500 रुपये का वह नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास नहीं होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है।
दावा किया जा रहा है कि यह नोट फर्जी है।
PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है।
RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को देखें : https://paisaboltahai.rbi.org.in/pdf/100295-1001%20Rs%20500%20note-Eng_7-1-19-01.pdf