दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर

देश नई दिल्ली रोजगार
Spread the love

नई दिल्ली। दसवीं पास चुके विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। इंडियन कॉस्ट गार्ड ने नाविक के पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर है। परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। एससी, एसटी और स्पोर्ट्स कोटा के तहत युवाओं को 5 फीसदी तक छूट मिलेगी।

आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 22 साल होनी चाहिए। एससी और एसटी वर्ग को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी।

इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए जारी नोटिफिकेशन के अंत में एक QR Code दिया गया है। आपको अपने स्मार्टफोन से इस क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑनलाइन आवेदन करना है। कुक और स्टीवर्ड के 50 पदों पर भर्ती होगी।

परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। सेलेक्शन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 19 दिसंबर 2020 से लेकर 25 दिसंबर 2020 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं।