‘ठेकेदार परस्त श्रमिक नेता के कारण कोयला श्रमिकों का नुकसान’

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्ठ

बोकारो। कुछ ठेकेदार परस्त नेता के कारण कोयला उद्योग के श्रमिकों का काफी नुकसान हुआ है। प्रबंधन की दलाली करने के आदि ऐसे नेताओं के कारण श्रमिकों को कई सुविधाओं से महरूम रहना पड़ा है। वह श्रमिक हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है। श्रमिकों को वेतन, आवास सहित अन्य सुविधा मिले, इसके लिए प्रयासरत हैं। उक्त बातें आरसीएमएस के महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने ढोरी एरिया के चपरी गेस्ट हाउस में 23 जून को प्रेस से कही।

फौजी ने कहा कि बेरमो के कुछ नेता प्रबंधन की दलाली करते हैं। वे अपना हित साधते हैं। मजदूरों को हानि पहुंचाते हैं। बेरमो कोयलांचल के लोग बदलाव चाहते हैं। वर्तमान में बेरमो नेता विहीन हो गया है। अब वे बेरमो में समय देंगे। श्रमिक हित का काम करेंगे। समस्याओं का भी निदान कराएंगे।

इस क्रम में नावाडीह प्रखंड के मूगो गांव निवासी अख्तर अंसारी आरसीएमएस ढोरी क्षेत्र उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। उन्हें नियुक्ति पत्र फौजी ने सौंपा। इसकी सूचना सीसीएल के निदेशक कार्मिक, बोकारो पुलिस अधीक्षक और स्थानीय थाना को भी दी है। कई लोगों ने उन्हें बधाई दी। मुख्तार अंसारी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

मौके पर अनिल सिंह, प्रकाश कुमार, राजेश अखोरी, चंदन कुमार तिवारथा, धनंजय रवानी, अख्तर अंसारी, संत कुमार विश्वकर्मा, शंकर प्रसाद, विनोद बिहारी महतो, प्रवीण कुमार, धनपत महतो, जितेंद्र कुमार यादव, कमलेश यादव, दिलीप कुमार साहू, हरेंद्र कुमार महतो, सीताराम महतो, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद सरफुद्दीन, शेखावत, नारायण महतो आदि उपस्थित थे।