चार्टर्ड एकाउंटेंटों के लिए हुई खजाना खोज साइकिल प्रतियोगिता

झारखंड
Spread the love

रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रांची शाखा के तत्वावधान में चार्टर्ड एकाउंटेंटों के लिए खजाना खोज साइकिल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता की शुरुआत रांची के राजेंद्र चौक से शाखा के वरिष्ठ सदस्य आरके गाड़ोदि‍या और शाखा की अध्यक्ष मनीषा बियानी ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर किया।

प्रतियोगिता राजेंद्र चौक से शुरू होकर एयरपोर्ट, विधानसभा भवन, जगरनाथपुर मंदिर, जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम होते हुए धुर्वा डैम पर संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने दिए गए संकेतों को सुलझाते हुए टास्का पूरा किया। इस मार्ग पर प्रतियोगियों को विभिन्न जगहों पर योगा, धीमी साइकिलिंग आदि जैसे मनोरंजक क्रियाकलाप करने थे।

प्रतियोगिता में 10 टीमों के 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दीपक गाड़ोदिया, ऋषि रंजन और मुकुंद झुनझुनवाला विजेता घोषित किये गये। विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाखा की अध्यक्ष ने कहा कि यदि हम अपनी दिनचर्या में साइकिलिंग को शामिल करें, तो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में सहायता मिल सकती है।

प्रतियोगिता राजीव टाक और विनय विभाकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इसे सफल बनाने में प्रवीण शर्मा, प्रभात कुमार, निशा अग्रवाल, संदीप जालान, श्रवण गोयल, रोहित रॉय, ऋचा अग्रवाल, श्रद्धा बागला और अर्चना का योगदान रहा।