ओलंपिक्स में मेडल लाने पर खिलाड़ि‍यों को करोड़ों रुपये देगी ये सरकार

उत्तर प्रदेश खेल देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक्स की शुरुआत जुलाई से हो रही है। मेडल जीतने के लिए पूरी दुनिया के खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं। अपने देश का नाम रोशन करने में लगे हैं। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी भी इसके लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। सूबे की योगी सरकार ने भी ओलंपिक्स में जा रहे खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है।

सूबे के खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि सरकार ओलंपिक्स में देश का नेतृत्व करने वाली सभी प्रतिभागियों को 10 लाख रुपए देगी। गोल्ड मेडल लाने पर 6 करोड़ रुपए, सिल्वर मेडल लाने पर 4 करोड़ रुपए और ब्रॉन्ज मेडल लाने पर 2 करोड़ रुपए देगी। टीम गेम्स में गोल्ड मेडल पर 3 करोड़ रुपए, सिल्वर पर 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल पर 1 करोड़ हर खिलाड़ी को दिए जाएंगे। अभी तक ओलंपिक्स में जाने के लिए उत्तर प्रदेश के 8 खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। यह सिलसिला अभी जारी है।

खेल निदेशक ने बताया कि राज्‍य सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। यही वजह है कि यूपी देश का एकलौता ऐसा राज्य है, जहां 16 खेलों के 44 हॉस्टल चलते हैं। यह हॉस्टल 19 जनपदों में बने हुए हैं। अभी प्रदेश में तीन स्पोर्ट्स कॉलेज चल रहे हैं, जहां पर खिलाड़ियों की पढ़ाई, रहने और खाने का पूरा खर्चा सरकार उठाती है।

खेल को और बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में सहारनपुर, फतेहपुर और बलिया में 3 और स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। खेल निदेशक का यह दावा है कि जितनी सुविधाएं यूपी में खिलाड़ियों को मिल रही हैं, उतनी किसी और प्रदेश में नहीं मिल रहीं हैं। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि यूपी के खिलाड़ी ओलंपिक्स में झंडा जरूर गाड़ेंगे।