पटना। बिहार में सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार अपनी पार्टी की तरफ से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों को सौंपेंगे।
इस मुलाकात को लेकर चर्चा यह है सीएम नीतीश और पीएम मोदी के साथ केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है। चर्चा ये भी है कि बिहार जेडीयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह सहित एक और सासंद को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, इसके अलावा बीजेपी कोटे से भी एक मंत्री बनाने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे, तो बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेंगे।
विशेषकर लोजपा में मचे घमासान को लेकर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के पास बड़ा प्रस्ताव रख सकते हैं। वहीं इस मुलाकात का सबसे ज्यादा प्रभाव चिराग पासवान पर पड़ने की बात कही जा रही है।