उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद हुए बवाल के दौरान स्थानीय पुलिस के व्यवहार से प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी काफी नाराज़ हैं। दंगा रोकने के दौरान कई पुलिसवाले प्लास्टिक के स्टूल, डलिया और अन्य सामानों से खुद को बचाते नज़र आए थे।
इस मामले में उन्नाव के एसपी से डीजीपी ने स्पष्टीकरण मांगा है कि दंगारोधी उपकरण होने के बावजूद ऐसा क्यों गया। पुलिसवालों की स्टूल के जरिए खुद को बचाने की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गयी थीं। इसी के बाद डीजीपी एचसी अवस्थी ने सख्त एक्शन लेते हुए स्थानीय थानेदार को सस्पेंड कर दिया। हेड कांस्टेबल विजय कुमार और पुलिस लाइन का कांस्टेबल रामाश्रय यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं।