लोहरदगा। बुरी सोच का बुरा परिणाम। बैंक लूटने जा रहे पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस को इनके पास से हथियार और गोली भी मिली है। बता दें कि चारों उग्रवादी लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के एक ढाबा में रूके थे। पुलिस को इसकी भनक लग गई। पुलिस ने ढाबा की घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।
इस दौरान पुलिस को देखते ही सभी भागने की कोशिश भी की, मगर सफल नहीं हुए। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो इन लोगों ने कई राज उगल दिए।
सिमडेगा की किसी बैंक को लूटने की फिराक में थे, मगर उससे पहले ही पकड़े गए। लोहरदगा एसपी प्रियंका मीना ने इसकी पुष्टि की है।