प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। पारा शिक्षकों की समस्या को लेकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो आमरण अनशन करेंगे। गोमिया प्रखंड के पारा शिक्षक अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर शनिवार को विधायक के प्रखंड कार्यालय पहुंचे। इसके बाद विधायक ने बीडीओ कपिल कुमार से इस बारे में जानकारी हासिल की।
विधायक ने कहा कि बोकारो जिले में शिक्षा विभाग काफी सुस्त पड़ गया है। पारा शिक्षकों सहित अन्य कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। इससे पारा शिक्षक एवं पठन पाठन करने वाले विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गोमिया प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों की डाटा इंट्री वेब पोर्टल पर नहीं हो पायी है। इस बारे में जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उदासीन बने हुए हैं। इस मुद्दे पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ कई बार बैठक भी हुई। हालांकि सभी पारा शिक्षकों का डाटा अभी तक अपलोड नहीं किया जा सका है।
विधायक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर गोमिया प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया तो 21 जून को मांगों के समर्थन में बोकारो समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय आमरण अनशन करेंगे। पारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के हर मुद्दे का समस्या के निराकरण की दिशा में काम किया जाएगा। मौके पर पूर्व मुखिया विनोद विश्वकर्मा, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।