‘लोकी’ ने बताया इंडिया का मतलब एसआरके

मनोरंजन
Spread the love

हॉलीवुड में बनने वाली फिल्में और वेब सीरीज भारत में भी खूब पसंद की जाती है। वहीं हॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी ये बात जानते हैं कि भारत में उनकी फैन फालोइंग काफी ज्यादा है। हाल ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज ‘लोकी’ रिलीज हुई है जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। शरारत के देवता लोकी का किरदार निभाने वाले टॉम हिडल्सटन एक बार फिर अपने इस मजेदार किरदार को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें ‘लोकी’ फेम टॉम वर्ड एसोसिएशन गेम खेलते नजर आए।

जब टॉम से पूछा गया कि वो भारत को लेकर क्या सोचते हैं? तो टॉम ने झट से कहा ‘शाहरुख खान’। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड शब्द आने पर एक बार फिर शाहरुख खान का नाम लिया। अब बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने इस क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। शाहरुख ने एक ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है।

शाहरुख ने टॉम के क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘वो काफी दयालु हैं जिन्होंने उन पर इतना प्यार लुटाया’। किंग खान ने लिखा, ‘आप दयालु हैं, शरारत के देवता हैं, उम्मीद है कि आपके इस दावे में कोई शरारत नहीं छिपी होगी। टॉम आपको ढेर सारा प्यार और मैं लोकी को बिंज वॉच करने का इंतजार नहीं कर सकता। पहले एपिसोड देखना शुरू कर रहा हूं’। अब शाहरुख के इस पोस्ट पर कई फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि लोकी का निर्देशन सेक्स एजुकेशन फेम केट हैरॉन ने किया है। इस सीरीज में लोकी को एक अलग ही दुनिया देखने को मिलती है जहां उसका सामना हकीकत से होता है। अवेंजर्स’ सीरीज का एक अहम किरदार (लोकी) एक दूसरी ही दुनिया में पहुंच जाता है। कहानी की ये शाखा एमसीयू में वहां से उगी है, जहां लोकी ने एमसीयू की टाइमलाइन में साल 2012 में टेसैरेक्ट हाथ में आने के बाद भागने की कोशिश की थी। दर्शकों को ये सीरीज काफी पसंद आ रही है।

बात करें शाहरुख खान की तो वो पिछले तीन साल से फिल्मों से दूर थे, लेकिन अब उन्होंने ‘पठान’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा शाहरुख और भी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। किंग खान आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।