जमशेदपुर। झारखंड सरकार जमशेदपुर में मास्क और दूरी का पालन करते हुए कपड़ा, जूते के साथ-साथ स्पोर्ट्स सेंटर और सैलून खोलने का आदेश जारी करें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाये। उक्त मांगे समाजसेवी विनित शर्मा ने मुख्यमंत्री से की।
समाजसेवी ने कहा कि मुख्यमंत्री छोटे दुकानदारों के साथ भेदभाव नहीं करें। जल्द कपड़ा-जूता दुकानों को खोलने पर विचार करें। इसे खोलने का आदेश दें। लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही कपड़ा, जूते-चप्पल की दुकानें, ठेले-गुमटी और बस का संचालन बंद है। ऐसे में इनके बारे में भी सरकार को सोचना और निर्णय लेना चाहिए।
विनित ने कहा कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए इन्हें व्यवसाय करने की अनुमति दी जानी चाहिए। ऐसा नहीं होने से छोटे दुकानदारों की आर्थिक परेशानी बढ़ेगी। बेरोजगारी बढ़ेगी। तंग आकर लोग आत्महत्या या कोई गलत कदम उठाना शुरू कर देंगे।
अब तो झारखंड में कोरोना से स्वास्थ्य होने की दर भी बेहतर हो रही है। अगर कपड़ा-जूते आदि दुकानों को खोलने का आदेश मिलता है तो वो लोग भी सभी शर्तों का पालन करते हुए अपना काम कर सकेंगे।