रांची। झारखंड सरकार ने दो आईएएस का तबादला कर दिया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी का परियोजना निदेशक नियुक्त किया गया है। उनके पास मध्याह्न भोजन प्राधिकार के निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार था।
वित्त विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कारा महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त और पदस्थापित किया गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया है।