डिजिटलाइजेशन के माध्यम से आसान हुआ फिल्म निर्माण : डॉ बीपी सिन्हा

झारखंड
Spread the love

  • गोस्सनर सिने फेस्ट 3.0 का रंगारंग आगाज

रांची। गोस्सनर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का 1 मार्च, 2024 को आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियोज एवं डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग और पैनल डिस्कशन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को गति देते हुए साग्निक के नृत्य ने सिने फेस्ट में समा बांधा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची यूनिवर्सिटी मास कम्युनिकेशन विभाग के डायरेक्टर डॉ बीपी सिन्हा उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि गोस्सनर कॉलेज के चेयरमैन रेवर जोहान डांग, साहित्य और फिल्म मेकिंग जगत की जाने-माने हस्ती महादेव टोप्पो, डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर दीपक बारा, कॉलेज के जीबी मेंबर बिशप रेव निरल बागे, फिल्म मेकर मेघनाथ, श्री प्रकाश, राष्ट्रीय फिल्ममेकर बीजू टोप्पो, निरंजन कुजूर, सेरल मुर्मू, प्रेस क्लब के प्रेसिडेंट सुरेंद्र सोरेन, गोस्सनर कॉलेज के बर्सर प्रवीण सुरीन एवं फिल्ममेकर महेश मांझी सहित पत्रकार कुंदन चौधरी व अन्य उपस्थित थे।

प्रेस क्लब के प्रेसीडेंट सुरेंद्र सोरेन ने कहा कि जिस तरह तराशा हुआ पत्थर ही पूजा जाता है, उसी तरह मेहनत करने वाला विद्यार्थी ही आगे सफल होता है।

उन्होंने विद्यार्थियों को अपने पत्रकारिता का अनुभव बताया। सुरेंद्र सोरेन ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता में नैतिक मूल्यों के महत्व के बारे में बताया।

प्रो मीना सिन्हा ने पैनल डिस्कशन के लिए पैनलिस्ट मॉडरेटर को आमंत्रित किया। पैनल डिस्कशन का विषय ‘ट्राइबल सिनेमा’ था। पैनलिस्ट के रूप में महादेव टोप्पो, निरंजन कुजूर, सेरल मुर्मू मौजूद रहे। महादेव टोप्पो ने बताया कि फिल्म देखने से व्यक्ति में कल्पना करने और सोचने की शक्ति बढ़ती है।

स्क्रीनिंग के दौरान झारखंड, बंगाल, ओडिशा सहित कई राज्यों के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और म्यूजिक वीडियो को प्रदर्शित किया गया। नमन माला मोधरन (कुड़ुख श्रद्धांजलि गीत) म्यूजिक वीडियो के साथ स्क्रीनिंग का आगाज हुआ।

गुलेल शॉर्ट फिल्म ने समाज के ज्वलंत मुद्दे को दर्शाया। तकदीर और लाल दुपट्टा सहित कई म्यूजिक वीडियोज को भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत किए गये।

पापाया, शिक्षा सबका अधिकार, दूरांग जैसी डाक्यूमेंट्री ने समाज के अलग पहलू से सभी को मिलवाया। सभी शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो और डॉक्यूमेंट्री समाज को कोई न कोई संदेश दे रहे थे।

स्क्रीनिंग के बाद फिल्म महोत्सव में दर्शकों और अतिथियों द्वारा सवाल किए गए, जिसका प्रतिभागियों ने जवाब दिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8