कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, जरूर लगायें : नीतू शंकर

झारखंड
Spread the love

धनबाद। भाजपा महिला मोर्चा (ग्रामीण) की महामंत्री नीतू शंकर ने जिले के जिलुमगढ़ा गांव में जाकर लोगों को (खास कर महिलाओं) को कोरोना टीका लगाने के लिए जागरूक किया। उन्‍होंने महिलाओं से बिना डरे कोरोना टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। यह कोरोना से बचाने के लिए है। किसी तरह की अफवाह पर ध्‍यान नहीं दें। टीका लगवायें।

इस दौरान उन्होंने महिलाओं के बीच सेनिटाइजर और मास्क का एवं बच्चों के बीच पॉपकॉर्न आदि का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि इस गांव के बच्चों को वे हमेशा पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करती रहती है। अपने कोचिंग सेंटर में भी कई बच्चों को पढ़ाती है। खासकर लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देती हैं। उन्होंने अपने संस्थान में फ्री कंप्यूटर क्लासेस का आयोजन भी किया था।