लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, नया डेट 11 दिसंबर

झारखंड
Spread the love

रांची। चारा घोटाले के सजायाफ्ता, पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई टली गई है। अगली सुनवाई अब 11 दिसंबर को होगी। दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में श्री यादव की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी।

लालू प्रसाद यादव पर झारखंड में पांच मामले चल रहे हैं। इनमें से चार मामलों में उन्हें सजा मिल चुकी है। दुमका कोषागार मामले में हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई टल गई। डोरंडा कोषागार मामले में अभी निचली अदालत में सुनवाई चल रही है।

वे 23 दिसंबर, 2017 से चारा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। तबियत खराब होने के कारण उन्हें होटवार जेल से रिम्सम के पेईंग वार्ड में शिफ्ट किया गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर उन्हेंव 3 अगस्त, 2020 को रि‍म्सं निदेशक के बंगले में भेज दिया गया था। विधायक को लुभाने का ऑडियो वायरल होने पर गुरुवार को बंगले से पेईंग वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

श्री प्रसाद के खिलाफ पटना में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा जेल मैनुअल का उल्लंघन को आधार बनाते हुए झारखंड हाईकोर्ट में पीआइएल भी दायर किया गया है।