तुलसी कुमार के ‘इस कदर’ गाने की यूट्यूब पर धूम

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। तुलसी कुमार ने अपनी गायकी से और अपने शानदार गीतों से लोगों के दिलों पर राज किया है। उनकी हर गीत और वीडियो ने अपने चाहनेवालों पर अलग ही जादू बिखरते हुए काफी सफलता हासिल की है। तुलसी कुमार दूसरी बार दर्शन रावल के साथ मिलकर टी-सीरीज का ‘इस कदर’ लेकर आयी, जो कम समय में ही काफी हिट साबित हुई है।

‘इस कदर’ गाने को यूट्युब पर हाल ही में 100 मिलीयन व्यूज मिले हैं, जिससे इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आता हैं। कव्वाली की पृष्ठभूमि‍ रहे इस मेलोडियस ट्रैक को काफी देखा और सुना गया है। इस गाने का निर्देशन अरविंद खैरा ने किया है। इसमें तुलसी कुमार के साथ दर्शन रावल दिख रहे हैं।

इस गाने की सफलता के बारे में बात करते हुए तुलसी कुमार कहती हैं, ‘मैं गाने की सफलता को लेकर काफी उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि यह पूरे टीम की मेहनत का असर हैं। मैं काफी खुश हूं कि ‘इस कदर’ ने दर्शकों के दिलों के साथ-साथ चार्टबस्टर्स में भी अपनी अग्रणी स्थान पर जगह बनाई है। हम कुछ अलग करना चाहते थे। और हमें खुशी है कि यह दर्शकों को पसंद आया।‘ इस कादर सईद कादरी द्वारा लिखा गया है। सचेत-परंपरा द्वारा संगीतबद्ध हुआ है।