गैस सिलेंडर ने दी राहत, झारखंड में ये होगी कीमत

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। गैस सिलेंडर ने जून में लोगों को राहत दी है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इस माह किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। नई दर 1 जून से प्रभावी हो गई है।

जानकारी हो कि अप्रैल, 21 में रांची सहित झारखंड में 14 किलोग्राम वाली घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 866.50 रुपये थी। जून, 21 में भी ग्राहकों को गैस सिलेंडर के लिए 866.50 रुपये चुकाने होंगे।

इंडेन के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 123 रुपये की कमी की गई है। मई, 21 में इसकी कीमत 1715 रुपये थी। जून, 21 में इसकी कीमत घटकर 1592 रुपये हो गई है।