बोकारो में कोरोना संक्रमण से 4 की मौत, 162 नए संक्रमित

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिला में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 4 व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं 162 नए संक्रमित मिले। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि कोविड हेल्थ सेंटर से 233 मरीज कोरोना से जंग जीतते हुए पूरी तरह स्वस्थ होने के पश्चात वे अपने घर लौटे।

उपायुक्त ने आगे बताया कि जिले में 162 नए संक्रमित मरीज मिले। जिले में 4 की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में 1114 संक्रमित हैं। आज हुए संक्रमण से मौते में 55 वर्षीय पुरुष गोमिया प्रखंड के गोमिया निवासी 80 वर्षीय महिला, जो चास प्रखंड के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी एवं अन्य दो संक्रमित शामिल हैं।