इस वजह से टुटा क्रिकेट लीग का बायो बबल, सामने आई वजह

खेल
Spread the love

कई खिलाडि़यों और सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्यों के संक्रमित होने के चलते क्रिकेट लीग को अनिश्चित काल तक टाले जाने के बाद अब लीग का बायो बबल टूटने की वजह सामने आई है। लीग के दूसरे चरण के मैंच दिल्ली और अहमदाबाद को होने थे, पर यहा खिलाडि़यों को प्रैक्टिस की बेहतर सुविधाएं नहीं मिल सकीं। आशंका है कि इसी दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का उल्लंघन हुआ।

ऐसे में बायो बबल टूटने के कारण कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए। इसी की वजह से लीग को 29 मैच के बाद रोकना पड़ा. बीसीसीआई के एक पदाधिकारी के हवाले से छपी खबर के मुताबिक राज्य क्रिकेट संघों का ये मानना था कि दिल्ली और अहमदाबाद में दूसरे चरण के मुकाबले कराने का फैसला गलत था। इसके चलते दोनों शहरों में चार टीमें थीं औरअंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले मुख्य मैदान को छोड़कर अभ्यास के लिए जो मैदान मुहैया कराए गए थे।

वहां लोगों के कोरोना वायरस के सम्पर्क में आने की पूरी आशंका थी। दिल्ली में जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने रोशनआरा क्लब के मैदान में प्रैक्टिस की थी। वहीं, अहमदाबाद में गुजरात कॉलेज के मैदान पर अभ्यास करना पड़ा था. ये दोनो ही भीड़-भाड़ वाले या पुराने इलाकों में थे। यह महामारी के दौर में प्रैक्टिस के लिए सही नहीं था। यहां भी स्थानीय स्टाफ तैनात था। जो खिलाड़ियों को संक्रमित कर सकता था।