क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान धोनी की दरियादिली, इस काम के नहीं लेंगे पैसे

खेल देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की दरियादिली एक बार फिर सामने आई है। इसका खुलासा बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने की है। उन्‍होंने बताया कि धोनी टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं।

बतातें चलें कि विरोट कोहनी के नेतृत्‍व में बीसीसीआई ने टी20 विश्‍व कप के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। पूर्व कप्‍तान भारतीय टीम के मेंटर होंगे। धोनी ने 15 अगस्‍त, 2020 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की थी।

बतातें चलें कि उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 आईसीसी विश्‍व टी 20, वर्ष 2007-08 कॉमनवेल्‍थ सीरीज, 2011 क्रिकेट विश्‍व कप, आईसीसी चैंप‍ियन ट्रॉफी 2013 और बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी जीती। उन्होंने भारतीय टीम को श्री लंका और न्‍यूजीलैंड में पहली अतिरिक्त वनडे सीरीज जीत दिलाई। 02 सितंबर, 2014 को उन्होंने भारत को 14 साल बाद इंग्‍लैंड में वनडे सीरीज में जीत दिलाई।

भारत ने 28 साल बाद एक दिवसीय क्रिकेट विश्‍व कप  में दोबारा जीत हासिल की। वर्ष, 2013 में इनकी कप्तानी में भारत पहली बार चैंपियन ट्रॉफी का विजेता बना। धोनी दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गये, जिनके पास आईसीसी के सभी कप है। इन्होंने वर्ष, 2014 में टेस्‍ट क्रिकेट को कप्तानी के साथ अलविदा कह दिया था। 14 जुलाई, 2018 को धोनी चौथे भारतीय क्रिकेटर और वन डे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने के लिए दूसरे विकेटकीपर बने।