कोरोना काल में नई भूमिका में नजर आई अभिनेत्री हुमा कुरैशी

देश मुंबई सरोकार
Spread the love

मुंबई। अभिनेत्री हुमा कुरैशी कोरोना काल में नई भूमिका में नजर आई है। वह दिल्ली में 100 बेड के साथ अस्थायी अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यहां ऑक्‍सीजन प्‍लांट की व्‍यवस्‍था भी रहेगी। इस काम में हॉलीवुड डायरेक्टर जैक स्नाइडर भी सहयोग कर रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने सेव द चिल्ड्रन-एक वैश्विक बाल अधिकार संगठन के साथ हाथ मिलाया है, जो दिल्ली को महामारी से लड़ने में मदद कर रहा है।

यह पहल दिल्ली में अस्थायी अस्पताल सुविधा के निर्माण की दिशा में काम करेगी, जिसमें ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ 100 बेड होंगे। इस प्रोजेक्ट का यह भी उद्देश्य है कि‍ घर पर उपचार के लिए रोगियों को चिकित्सा किट प्रदान करें। इसमें डॉक्टर का कंसल्टेशन और  सायको सोशल थेरेपिस्ट शामिल है, ताकि रोगी पूरी तरह से ठीक हो सके।

इस पहल में हुमा की हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ के डायरेक्टर जैक स्नाइडर भी मदद के लिए आगे आए हैं। वही ब्रिटिश एक्टर और रैपर रिजवान (रिज) अहमद भी इस उपक्रम में साथ दे रहे हैं। हुमा की इस पहल को भारत और विदेश से मिलती सकारात्मक प्रतिक्रिया देखकर काफी संख्या में लोग योगदान के लिए आगे आ रहे हैं।

अभिनेत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मरीज इस योजना का लाभ उठाते हुए स्वस्थ हो, यही हमारी शुभकामनाएं।