छत्तीसगढ़। रायपुर पत्रकार एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा, कोषाध्यक्ष विमल जैन, दुर्गेश देवांगन महासमुंद ने रायपुर में जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर चर्चा की।
महासंघ ने लगातार छत्तीसगढ़ में पुलिसिया अत्याचार, जबरदस्ती पत्रकारों पर झूठे मुकदमे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा टारगेट बनाए जाने आदि विषयों पर ज्ञापन सौंपा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए अन्य राज्यों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी डिजिटल मीडिया को मान्यता दिलाने संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई।
अमित जोगी ने आश्वस्त किया कि आने वाले विधानसभा सत्र में पत्रकार एकता महासंघ की मांगों को सदन में उठाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक जनहित के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने डिजिटल मीडिया के मुद्दे पर सकारात्मक पहल करते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों से चर्चा कर इस पर अमल कराने की बात कही।