सोमवारी अक्षय नवमी पर झारखंडधाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

गिरिडीह । पवित्र कार्तिक माह की चौथी सोमवारी को विख्‍यात झारखंडधाम में भक्तों  की भारी भीड़ हुई। पौ फटते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिवगंगा में डुबकी लगाई। हर हर गंगे, हर हर महादेव के जयकारे के साथ श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश करते रहे।

वैदिक पंडितों के दिशानिर्देश और मंत्रोच्चार के साथ भक्‍तों ने जलार्पण कि‍या। प्रवेश और निकास द्वार पर रेलमपेल भीड़ थी। बेतरतीब भीड़ को कतारबद्ध करने और शांतिपूर्ण तरीके से विधिवत पूजा कराने में स्थानीय पुरोहित और प्रबंधन समिति के सदस्यों को मशक्‍कत करनी पड़ी।