12 राज्यों में कोरोना के एक लाख से ज्यादा एक्टिव मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देश के 12 राज्यों में कोरोना के एक लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं, वहीं 7 राज्यों में एक लाख से 50 हजार मामले है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने बताया कि देश में 17 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना 50 हजार से कम एक्टिव मामले हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान औऱ गुजरात सहित कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामले आने में गिरावट आई है लेकिन कई राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि तीन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है, वहीं, 9 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट  5-15 प्रतिशत है। वहीं आठ राज्यों में यह दर 15 से 30 से ऊपर है। वहीं, कुछ राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 30 से भी ऊपर है जिसमें गोवा है जहां पॉजिटिवीटी रेट 48 प्रतिशत है। वहीं हरियाणा में यह दर 30 प्रतिशत है।

वहीं,  कुछ राज्यों में कोरोना के मामले में थोड़ी गिरावट आई है। पिछले सात दिनों में महाराष्ट्र, उत्तप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, तेलंगाना में मामले थोड़े कम हुए हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, जम्मू व कशमीर व मेघालय, नागालैंड, में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है। पिछले दो सप्ताह से बंगलुरू, चेन्नई, गुरुग्राम,  मल्लापुरम , पटना, 24 परागना, कोलकाता, अलापुजा, चित्तूर में मामले तेजी से बढ़े हैं।