
कोलकाता। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन को चलाते रहने का निर्णय लिया है। रेलवे के मुताबिक 02849/02850 हटिया-पुणे-हटिया द्वि साप्ताहिक (Bi Weekly) स्पेशल ट्रेन को रद्द नहीं किया जाएगा। यह ट्रेन निर्धारित और रुट के अनुसार चलती रहेगी।