सात साल बाद मैदान में लौट रहा है टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज

खेल देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली । सात साल के बाद टीम इंडिया का एक तेज गेंदबाज मैदान पर लौट रहा है। इसका नाम एस श्रीसंत है। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उसे प्रतिबंधित कर दिया गया था। दो माह पहले उसका बैन खत्‍म हुआ है।

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत प्रतिबंध के खत्म होने के बाद फिर से मैदान पर लौटने को तैयार हैं। वह केरल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले प्रेसीडेंट टी-20 कप से वापसी करेंगे।

बतातें चलें कि श्रीसंत को साल 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंधित किया गया था। इस साल सितंबर में उनका बैन समाप्त हुआा है। इसके बाद से वे फिर से मैदान में वापसी की तैयारियों में लग गए हैं।

केरल क्रिकेट संघ अगले महीने से अलपुझा में प्रेजिडेंट कप टी-20 लीग का आयोजन करेगा जिसमें श्रीसंत भी शामिल होंगे। झारखंड, आंध्र प्रदेश के बाद अब केरल ने भी स्थानीय स्तर पर टी-20 लीग के आयोजन का फैसला किया है। हालांकि अभी इसे सरकार की मंजूरी का इंतजार है, लेकिन श्रीसंत की वापसी तय मानी जा रही है। इसकी पुष्टि खुद केरल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने की है।

श्रीसंत बैन से पहले टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक थे। वे 2007 में धोनी की अगुवाई में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी थे। इसके चार साल बाद वे वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा बने।