पत्रकारों को फ्रंट लाइन कोविड वॉरियर घोषित करे सरकार : डॉ वागीश सारस्वत

देश मुंबई
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव डॉ वागीश सारस्वत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के वर्किंग पत्रकारों को फ्रंट लाइन कोविड वॉरियर घोषित करने की मांग की है। डॉ वागीश ने कहा कि कोरोना की महामारी के कारण राज्य के अनेक पत्रकारों का निधन हो चुका है। पत्रकार, कैमरामैन और फोटोग्राफर अपनी जान हथेली पर रखकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। राज्य सरकार को पत्रकारों को फ्रंट लाइन वॉरियर घोषित करके वो सभी फायदे और सुविधाएं देने की व्यवस्था करनी चाहिए, जो डॉक्टर्स व अन्य स्वस्थ्य कर्मियों को दी जाती है।

डॉ वागीश ने अपने पत्र में हाल में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सरकार के पत्रकारों को फ्रंट लाइन कोविड वॉरियर घोषित करने का हवाला देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है, इसलिए उड़ीसा सरकार के फैसले के आधार पर राज्य के पत्रकारों के हित में फैसला करना चाहिए। पत्रकार सरकार और जनता के बीच पुल बनकर सूचनाओं को पहुंचाने का काम करते हैं। कोरोना की महामारी में राज्य सरकार की जिम्मेदारी है वह पत्रकारों के हित में फैसला ले।