ममता बनर्जी तीसरी बार 5 मई को लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल की कमान संभालने वाली है। 66 साल की ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ 5 मई को लेंगी। ममता ने 20 मई, 2011 को पहली और 27 मई, 2016 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

विधानसभा चुनाव के बाद 2 मई को आए नतीजों में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। पार्टी की बंपर जीत के साथ ही वह एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने वाली हैं। आज हुई पार्टी की बैठक में उन्‍हें विधायक दल का नेता चुना गया।

तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में जीत ही हैट्रिक लगाई है। हालांकि ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम विधानसभा सीट से हार गई है। उसे उनके पूर्व सहयोगी और भाजपा प्रत्‍याशी शुभेंदु अधिकारी ने मात दी। अब उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के छह माह के भीतर उन्‍हें विधानसभा का सदस्‍य बनना होगा।