इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाइटेड के बेल्‍ट टेस्‍ट में 12 खिलाड़ी सफल

खेल झारखंड
Spread the love

रांची । इंस्टिट्यूट ऑफ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखंड की ओर से एक दिवसीय कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन 22 नवंबर को धुर्वा के सेक्‍टर 2 स्थित बिजली ग्राउंड में किया गया। सेक्टर 2 की शाखा के 20 बच्चों ने इस बेल्ट ग्रेडिंग में भाग लिया था। यह कार्यक्रम मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद इबरार कुरैशी की देखरेख में संपन्न हुआ। बच्चो का बेल्ट टेस्ट लेने में प्रशिक्षक हिमांशु कुमार का सहयोग रहा है।

बेल्ट ग्रडेशन में 12 खिलाड़ी सफल हुए। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में आकांक्षा गुप्ता, अभिषेक कुमार गुप्ता, रश्मि लाल, मोक्षा चंदन, उज्ज्वल गुप्ता, अर्णव राजपूत, आराध्य, प्रिंस जीत कुजूर वाइट से येलो बेल्ट में और अंशु कुमारी लोहरा, निष्ठा कुमारी, राधिका कुमारी अंकिता दास येलो से ऑरेंज बेल्ट में शामिल हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में ओवैस अरफात, पंकज कुमार सिंह, रोहिणी टोप्पो का भी सहयोग रहा।