नहीं रहे सिमडेगा डीपीआरओ अजय कुमार, डीसी ने जताया शोक

झारखंड
Spread the love

सिमडेगा। सिमडेगा के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अजय कुमार का निधन हृदय गति रुकने से कोलकाता में हो गया। वे छठी जेपीएससी के झारखंड सूचना सेवा के अधिकारी थे और मूल रूप से बोकारो जिले के रहनेवाले थे। उनके निधन पर उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि सिमडेगा प्रशासनिक परिवार के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है।

डीपीआरओ की अचानक मृत्यु की सूचना ने हम सब को झकझोर कर रख दिया। मैं दुखी हूं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की शक्ति दें। जनसम्पर्क विभाग के कर्मियों और पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।