कोविड सेंटर में कार्यरत पारामेडिक कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

झारखंड
Spread the love

लातेहार। कोविड सेंटर राजहार के तीन पारामेडिक कर्मियों से उपायुक्त लातेहार ने स्पष्टीकरण मांगा है। कोरोना मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीज को कोविड सेंटर में भर्ती करने में देरी करने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई।

कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में भर्ती कराने के लिए लाये गये एक कोरोना मरीज की मृत्यु शुक्रवार को हो गई l कोरोना मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कार्य में शिथिलता बरते जाने की वजह मरीज को कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती करने में देरी हुई, जिसकी वजह से मरीज की मृत्यु हो गयी l

उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने उस अवधि में कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में कार्यरत पारामेडिक कर्मी सेलिना एक्का, बृजित आईन्द, आशा बाड़ा समेत चिकित्सक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है l उन्होने उन्हें सिविल सर्जन के माध्यम से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है l स्पष्टीकरण का जवाब ससमय नहीं दिये जाने पर निलंबित करते हुये उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।