रांची। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिले आज 12 दिन हो चुके हैं। बावजूद उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हो पा रही हैं। उन्हें रिहा होने के लिए 2 मई या उससे भी अधिक समय तक का इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी मुख्य वजह कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अदालती कार्य ठप होना है।
झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने कोरोना के मद्देनजर अदालती कार्य बंद रखने का फैसला लिया है। फिलहाल अदालत के कामकाज दो मई तक के लिये स्थगित हैं। हालात के मद्देनजर इसके और आगे बढ़ने की संभावना है। यहां बता दें कि हाइकोर्ट ने 17 अप्रैल को चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद को जमानत दे दी थी, जिसके बाद उन्हें जेल से बाहर आने की उम्मीदें बढ़ गई थीं। लेकिन लालू यादव की रिहाई में कोरोना एक बहुत बड़ा विलेन बन गया है। इधर प्रदेश राजद के नेता और कार्यकर्ताओं में निराशा व्याप्त है, लेकिन अभी भी वे उम्मीद में हैं कि उनके नेता की रिहाई जल्द होगी।