नक्सलियों ने झारखंड में उड़ाई रेल पटरी, कई ट्रेनों का परिचालन बाधित

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

चाईबासा। कोरोना के कहर के बीच नक्‍सली भी उत्‍पात मचा रहे हैं। भारत बंद की घोषणा के बाद उन्‍होंने झारखंड में रेल पटरी उड़ा दी। रेलवे ट्रैक पर पोस्‍टर और बैनर भी छोड़ा। इस घटना के बाद कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।

जानकारी के मुताबिक नक्‍सलियों ने रविवार की देर रात हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर लोटापहाड़ सोनुवा के बीच विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी है। नक्सलियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना करीब ढाई बजे रात की है। विस्फोट से रेल ट्रैक को करीब 1 मीटर की क्षति पहुंची है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर पोस्टर बैनर भी छोड़ा है।

इस घटना के बाद हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस, टाटा-एल्लेपी एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनें व मालगाड़ी जहां-तहां रोक दी गई हैं। सुबह से रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है।

बता दें कि कई सालों बाद झारखंड में नक्सलियों द्वारा रेल पटरी को निशाना बनाया गया है।  विस्फोट के वक्त कोई ट्रेन इस रेलवे ट्रैक पर नहीं आ रही थी, वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

घटनास्थल से बरामद बैनर में नक्सलियों ने लिखा है कि देशव्यापी किसान आंदोलन और विभिन्न जनसंघर्षों पर राजकीय दमन के खिलाफ आज भारत बंद है।