सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सर्कुलेट किया जा रहा है। इसमें दावा किया गया है कि महिलाओं को अपने मासिक धर्म के 5 दिन पहले और बाद में कोरोना वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए।
पोस्ट में कहा गया है कि इस अवधि में उनकी इम्यूनिटी काफी कम हो जाती है।
जांच के दौरान यह गलत पाया गया है। यह महज अफवाह है। इसपर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।
देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण 1 मई के बाद किया जा रहा है। इसका पंजीकरण भी 28 अप्रैल से http://cowin.gov.in पर शुरू हो रहा है।