देवघर में बढ़ते संक्रमण के बीच 1086 लोगों ने लिया कोरोना का टीका

झारखंड
Spread the love

देवघर। झारखंड के देवघर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को जिले के सदर अस्पताल समेत अन्य सीएचसी में 45 आयु वर्ग से अधिक के 1086 लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव को ले टीका लेने का काम किया। कोविड शील्ड के 66 और कोवैक्सीन की 45 फाइल की खपत हुई। आज 561 लोगों ने दूसरी और 436 लोगों ने पहली डोज ली। बता दें कि एमसीएच, देवघर में 178 लोगों ने पहली और 222 लोगों ने दूसरी डोज ली।

एमसीएच देवीपुर में पहली डोज लेने वाले की संख्या शून्य रही, जबकि 50 लोगों ने दूसरी डोज ली। एमसीएच जसीडीह में 58 लोगों ने पहली व 48 लोगों ने दूसरी, एमसीएच करौं में 7 लोगों ने पहली डोज ली और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या शून्य रही। एमसीएच मधुपुर में 59 लोगों ने पहली, 26 लोगों ने दूसरी, एमसीएच मोहनपुर में 8 लोगों ने पहली व 14 लोगों ने दूसरी, एमसीएच पालोजोरी में 55 लोगों ने पहली व 29 लोगों ने दूसरी, एमसीएच सारठ में 11 लोगों ने पहली व दूसरी डोज लेने वाले की संख्या शून्य रही।

वहीं एमसीएच सारवां में 26 लोगों ने पहली, 126 लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव को ले टीका की दूसरी डोज ली। जबकि प्राइवेट मेडिकल संस्थान में 34 लोगों ने पहला और 46 लोगों ने दूसरा कोवैक्सीन व कोविड शील्ड का टीका लिया।