किसानों पर झूठा मुकदमा करने के खिलाफ चार घंटे स्टेट हाइवे-74 रखा जाम, ग्रामीणों का आंदोलन

बिहार
Spread the love

पूर्वी चंपारण। पूर्वी चंपारण के केसरिया प्रखंड क्षेत्र में किसानों पर झूठा मुकदमा किए जाने के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे-74 को केसरिया-लाला छपरा पथ स्थित कदम चौक के पास चार घंटे जाम रखा। इस दौरान ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की। बैरिया-कुंडवा के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके आवेदन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि किसी भी ग्रामीण पर प्राथमिकी दर्ज नहीं है, सिर्फ ठेकेदारों पर केस हुआ है। पुलिस के काफी मान मनव्वल और समझाने पर सड़क जाम खत्म किया गया। दरअसल महमदपुर से कुंडवा तक सड़क निर्माण कंपनी की ओर से सड़क निर्माण कराया जा रहा है।

इसमें ठेकेदार की ओर से ग्रामीणों की रैयती जमीन से जबरन मिट्टी काट कर सड़क को भरा जा रहा है और किसानों के मुआवजा मांगने पर नहीं दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर किसानों ने डीएम ऑफिस और थाने में आवेदन दिया है।