ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने के लिए एमजी मोटर ने देवनंदन गैसेस के साथ हाथ मिलाया

अन्य राज्य देश बिज़नेस
Spread the love

गुजरात। ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने के लिए एमजी मोटर इंडिया ने मोकसी स्थित देवनंदन गैसेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है। वर्ष 2011 में स्थापित देवनंदन गैसेस वडोदरा और अहमदाबाद के प्रमुख मेडिकल ऑक्सीजन गैस उत्पादकों में से एक है।

एमजी मोटर मेडिकल ऑक्सीजनक उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के सुधार और उत्पादन प्रक्रिया में होने वाले नुकसान को कम करने की दिशा में सहयोग कर रहा है। इसके लिए अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग किया जा रहा है। अगले दो हफ्तों में उत्पादन क्षमता को 25% तक बढ़ाने में मदद करेगा। निकट भविष्य में इसे 50% तक बढ़ाने की दृष्टि के साथ काम कर रहा है।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजी वचाबा ने कहा, ‘एमजी में हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने पिछले साल इसी तरह के दृष्टिकोण रखते हुए वडोदरा में मैक्स वेंटिलेटर प्लांट में वेंटिलेटर उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया था। अब ऑक्सीजन पर केंद्रित हैं।‘

देवनंदन गैसेस के मालिक विजय भाई ठक्कर ने कहा ‘एमजी मोटर के साथ यह सहयोग हमें अपनी टीमों के साथ मिलकर काम करने में मदद करेगा। साथ ही, हम क्षेत्र में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को काफी हद तक दूर करने में सफल रहेंगे।‘