पूरे झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को नगर विकास विभाग में पदस्थापित सहायक निदेशक मेघना रूबी कच्छप की मौत हो गई। वह कोरोना से संक्रमित थीं।
16 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से ही वे होम आइसोलेशन में ही थीं। सोमवार की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी। लगातार ऑक्सीजन लेवल गिरने से मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
कोरोना से मंगलवार को ही उनकी मां की भी मौत हो गई। एक साथ मां बेटी की मौत से घर में मातम का माहौल है।