देवघर। झारखंड के देवघर जिले के अधिकारी ने मिसाल कायम कर दिया है। प्रेस विज्ञाप्ति के आधार पर जिले में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
जारी आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिखा है कि कोविड-19 महामारी का इस जिले में बढ़ रहे प्रकोप के बचाव में मुख्यमंत्री सचिवालय प्रेस विज्ञप्ति 221/2020-21 दिनांक 18.04.2021 और उपायुक्त के निदेशानुसार सभी कोटि के सरकारी/ सरकारी सहायता प्राप्त / निजी / आवासीय विद्यालय एवं अन्य प्रकार के संचालित विद्यालयों (प्राथमिक/मध्य/ उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक) को अगले आदेश पूर्णतः बंद रखने का आदेश दिया जाता है।

इस मध्य सभी सरकारी/निजी विद्यालय एवं अन्य शिक्षक ऑनलाईन माध्यम से विद्यार्थियों का पठन-पाठन/विभाग द्वारा वांछित सूचना एवं प्रतिवेदन अपने निवास स्थान से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी सरकारी विद्यालयों के प्र०अ०/ प्र०प्र०अ०/ शिक्षक/ लिपिक/ आदेशपाल सक्षम पदाधिकारी से आदेश के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू समझा जायेगा।
